बरेली। जनपद मे मौसम मे हुए बदलाव और अचानक गिरे तापमान का सेहत पर असर पड़ा है। जुकाम और त्वचा संबंधी परेशानी बढ़ गई है। साथ ही पेट की बीमारियों भी हमलावर हो गई है। रविवार को जिले मे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 71 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले मे जुकाम, बुखार, सर्दी, त्वचा और पेट संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक रही। मेले मे बड़ी संख्या मे बच्चों को लेकर परिजन इलाज कराने पहुंचे। रविवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले मे करीब 3100 मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसमें 510 बच्चे शामिल है। अधिकांश बच्चे त्वचा संबंधी परेशानी से पीड़ित रहे। बारिश के मौसम की वजह से त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली, लाल धारियां, दाने निकलना जैसी परेशानी बढ़ गई है। स्वास्थ्य मेले में पेट संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्त नियंत्रण अभियान के बारे में जानकारी दी। कई केंद्रों पर लोगों को ओआरएस के पैकेट भी बांटे गए।।
बरेली से कपिल यादव