फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दो दिन से छाए बादल के बाद रविवार को लोगों ने गुनगुनी धूप का लुफ्त उठाया। आसमान साफ रहने से अच्छी धूप मिली लेकिन सर्द हवा ने धूप में तपन को कम रखा। इससे दिन का तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री रहा। लेकिन 10 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान किया। मौसम में आ रहा बदलाव अच्छा है या बुरा ये तो उससे प्रभावित होने वाले लोगों का अनुभव ही बताएगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर को देखते हुए बरेली में बूंदाबांदी का पूर्वानुमान दिया हुआ है। दो दिन के बाद मौसम दोबारा करवट बदल सकता है आसमान में बादल छाएंगे। जिससे बूंदाबांदी होने से ठिठुरन बढ़ जाएगी। दिन और रात के तापमान में पहले ही अंतर कम हो चला है। इससे लोगों को परेशानी हो रही थी। लेकिन रविवार को मौसम साफ रहने से गुनगुनी धूप ने लोगों को राहत दी। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक कोहरा घना ही बना रहेगा। अब ठिठुरन बढ़ जाएगी। बरेली समेत आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसलिए लोगों को माैसम के बदले मिजाज के लिए तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद हवाओं में सर्द एहसास लौटा है। अब हवाएं दस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी है। सर्दी बढ़ने से बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि ऐसे में बच्चों को कोल्ड डायरिया होने का डर रहता है।।
बरेली से कपिल यादव