मौसम की मार, बच्चों पर डायरिया और बुखार का एक साथ प्रहार, स्वास्थ्य मेले में पहुंचे 627 बच्चे

बरेली। मौसम मे लगातार बदलाव से बच्चे बीमार हो रहे है। बच्चों को डायरिया के साथ बुखार भी हो रहा है। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती पांच बच्चों में बुखार और डायरिया दोनों की पुष्टि हुई है। स्टाफ इन बच्चों की विशेष निगरानी कर रहा है। कभी मौसम गर्म हो जा रहा है तो कभी बारिश से तापमान गिर जा रहा है। दिन और रात के तापमान में काफी अंतर से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। रविवार को दोपहर एक बजे तक जिला अस्पताल के 26 बेड के बच्चा वार्ड में 19 बच्चे भर्ती थे, जिसमें पांच को बुखार और डायरिया दोनों, सात को डायरिया और अन्य को बुखार था। जिला अस्पताल की एडीएसआईसी एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका शर्मा के अनुसार मौसम परिवर्तन की वजह से डायरिया और बुखार के मरीज बढ़े हैं। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से उनमे बुखार के साथ ही डायरिया का संक्रमण होने की आशंका अधिक हो जाती है। इस मौसम में बच्चों के परिजनों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। लोग सफाई के साथ मच्छरदानी का इस्तेमाल अवश्य करे। छोटे बच्चों को मां का दूध ही पिलाएं और उन्हें पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाएं। लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें। वही जिले में रविवार को 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 4270 मरीज पहुंचे, जिनमें 627 बच्चे थे। इनमें अधिकांश बच्चे बुखार और डायरिया की चपेट में मिले। चार बच्चों में कुपोषण के भी लक्षण मिले है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *