मध्यप्रदेश,इंदौर, बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश के कई राज्यों में हो रही भयंकर उमस से लोगों को हाल बुरा हो गया था लेकिन मंगलवार सुबह इंदौरवासियों को इस उमस से राहत मिल गई। काले घने बादलों ने बौछारो के साथ मौसम को खुशनुमा बना दिया और लोगों के ठंडक का अहसास कराया। अब लोग तेज बारिश की उम्मीद लगाए बैठे है। बीते कई सालों की तुलना करें तो जुलाई की बारिश ही इंदौर के कोटे को पूरा करेगी। अब तक शहर में 140 मिमी (करीब साढ़े 5 इंच) बारिश हो गई है। सुबह से काले घने बादलों ने तेज बारिश की उम्मीद को बढ़ा दिया है।
6 जुलाई के बाद होगी तेज बारिश
बता दें कि शहर व उसके आसपास के इलाकों में 6 जुलाई के बाद से बारिश शुरू हो जाएगी। जून माह में शहर में अभी तक जितनी भी बारिश हुई है वो औसत ही है। वहीं तेज घूप होने के कारण लगातार उमस बनी हुई है जिसने लोगों का हाल, बेहाल कर रखा है। हालांकि बीती शाम ठंडी हवाओं ने मौसम में कुछ नमी जरूर ला दी लेकिन बारिश नहीं हुई। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा 32.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बात अगर रविवार के तापमान की करें तो रात को न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री था। आंकड़ों की बात करें तो अब तक शहर में 149 मिलीमीटरबारिशहोजानीचाहिएथी लेकिन अब तक 140 मिलीमीटर (5.5 इंच) पानी बरस चुका है।
मौसम विभाग ने जून माह की 27 तारीख को पू्रे मध्य प्रदेश में मानसून आने की घोषणा की थी। हालांकि घोषणा के बाद 28 जून को मध्य प्रदेश के कई शहरों में तेज बारिश हुई थी। विभाग का कहना है कि अभी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के बीच में सिस्टम नहीं बना है जिसके कारण प्रदेशवासियों को तेज बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
राजेश परमार , आगर मालवा