मौलिक अधिकारों के लिए जेल भरने पहुंचे कार्यकर्ता

वाराणसी/रोहनिया : मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा चलाया जा रहा जेल भरो आंदोलन रविवार को भी जारी रहा। राजातालाब तहसील मुख्यालय पर धरना देकर जेल भरने के लिए लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता पहुंचे थे।
स्थानीय तहसील मुख्यालय पर आयोजित धरना में एडवोकेट विजय कुमार भारती ने कहा कि गत 22 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित परिवर्तन यात्रा का परमीशन रद्द तो अकारण पुलिस ने किया ही, जेल भरो आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उन पर फर्जी मुकदमे लाद दिए और 24 घंटे तक हिरासत में रखा। यही नहीं अमानवीय व्यवहार किया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली के विरुद्ध कार्यकर्ता पूरे देश में आंदोलन चला रहे हैं। ओमप्रकाश मौर्य ने चुनावों से ईवीएम हटाए जाने की मांग की। कहा कि 2004 से अब तक का यह सबसे बड़ा घोटाला है। संचालन रणधीर कुमार ने किया अंत में चौकी प्रभारी राजातालाब अजय दुबे को ज्ञापन सौंपा गया जिन्होंने धरनारत आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करने से इनकार किया धरना में अनिल सिंह पटेल, रणधीर कुमार( जिला संयोजक, बहुजन क्रांति मोर्चा,वाराणसी), ओमप्रकाश मौर्या(प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रिय पिछड़ा वर्ग मोर्चा), उर्मिला गौतम(जिलाअध्यक्ष वाराणसी), विजय प्रताप भारती(एड़, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा), रंजीत कुमार, संदीप गुप्ता, जय कुमार, जय प्रकाश, अभय प्रकाश मौर्या, सनित मौर्या, अजय कुमार, मुन्नी देवी, धर्मा देवी, सविता देवी, मंजू देवी, प्रथम बौद्ध, सुनील कुमार इत्यादि लोग शामिल थे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *