बरेली। जनपद मे वर्ष 2010 मे हुए दंगे के मामले मे आईएमसी के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां को अब तक प्रेमनगर पुलिस समन तामील नही करा सकी है। पुलिस समन लेकर घूम रही है और मौलाना तौकीर रजा की लोकेशन ही नही मिल रही। शनिवार को अदालत का समन चस्पा करने के साथ उनके परिजनों को भी सूचित करेगी। पुलिस दो बार तौकीर के घर जा चुकी है लेकिन उनके न मिलने के कारण समन तामील नही हो सका है। तौकीर रजा के घरवालों ने उन्हें दिल्ली मे होना बताया है। सूत्रों के मुताबिक मौलाना हाईकोर्ट जाने की तैयारी मे है। अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक रवि कुमार दिवाकर ने मौलाना तौकीर रजा को बरेली में 2010 के बरेली दंगों का मास्टरमाइंड मानते हुए उनको 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। कोर्ट ने तत्कालीन अफसरों की भूमिका पर सवाल उठाए थे। प्रेमनगर पुलिस कोर्ट का समन तामील कराने के लिए घूम रही है। पुलिस मौलाना तौकीर रजा के घर भी पहुंची, लेकिन मौलाना के न मिलने के कारण अब तक समन तामील नहीं हो सका है। कोर्ट ने इसके लिए आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को मुख्य साजिशकर्ता माना है। कोर्ट ने मौलाना तौकीर को तलब करते हुए हैरत जताई है कि पुलिस की चार्जशीट से उनका नाम ही गायब था। ऐसे मे तत्कालीन अफसरों पर कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि पुलिस समन तामील कराने तौकीर के घर दो बार जा चुकी है। अब शनिवार को उनके घर पर समन चस्पा कर उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव