बरेली। पुलिस पर पथराव कर फायरिंग कराने के मास्टर माइंड आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की 28 अक्टूबर को कोर्ट में पेशी है। चर्चा है कि उनकी पेशी पिछली बार की तरह इस बार भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कराई जाएगी। मौजूदा समय में तौकीर रजा फतेहपुर की जेल में बंद है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर 26 सितंबर को नमाज के बाद आई लव मुहम्मद पोस्टर को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करते हुए दुकानों में तोड़-फोड़ की थी। शहर में बवाल कराने के लिए गैर जनपद से गैंगस्टर तक बुलाए गए थे। साथ ही पश्चिम बंगाल और बिहार से लोगों को बुलाया गया था। इतना ही नहीं एसपी सिटी मानुष पारीक के गनर का एंटी रायट गन छीनते हुए पुलिस का वायरलेस सेट भी उपद्रवियों ने लूट लिया था। बवाल के बाद कोतवाली में पांच, बारादरी में दो, किला, प्रेमनगर और कैंट थाने में एक-एक मुकदमा लिखा गया था। इन मामलों मे मौलाना तौकीर रजा खां की 14 अक्तूबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी हुई थी। उनके खिलाफ न्यायालय ने छह साल पहले सीएए-एनआरसी के विवाद के दौरान प्रदर्शन करने और 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद शहर में बवाल कराने में दर्ज किए गए 10 मुकदमों में बी वारंट जारी किया है। वही बवाल के मामले में इत्तेहाद-ए- द-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा का बयान दर्ज करने कोतवाली के दो विवेचक फिर फतेहगढ़ जेल रवाना हो गए हैं। कुल 11 मुकदमों में मौलाना तौकीर के बयान दर्ज किए जाएंगे। कोतवाली में दर्ज सात मुकदमों समेत बारादरी व अन्य थानों के 11 मुकदमों में तौकीर रजा आरोपी हैं। अब लगातार विवेचक वहां उसके बयान दर्ज करने जा रहे है। बिहारीपुर चौकी क्षेत्र में हुए बवाल के संबंध में कोतवाली में दर्ज दो मुकदमों के विवेचक तौकीर रजा के बयान दर्ज करके लौटे है। रविवार को भी दो विवेचक फतेहगढ़ जेल रवाना हो गए। इनमें नौमहला मस्जिद के पास हुई झड़प की विवेचना कर रहे चौकी चौराहा चौकी प्रभारी नितिन राणा व कुमार टाकीज पर हुए बवाल की विवेचना कर रहे कोतवाली के एसएसआई संतोष सिंह शामिल है।।
बरेली से कपिल यादव
