बरेली। 2010 के बरेली के दंगों को लेकर कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मौलाना तौकीर रजा को नोटिस जारी किया है। भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कोर्ट के कदम की सराहना की है। पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने मौलाना तौकीर राजा को संरक्षण देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की है। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि कोर्ट अपना काम कर रहा है। अब सरकार को भी अपना काम करना चाहिए। मौलाना तौकीर के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज है। इसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नही की। प्रेमनगर थाने में वारंट तक दबा दिया गया। मौलाना तौकीर को कुछ लोगों का संरक्षण प्राप्त है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी 2010 के दंगे के लिए जिम्मेदार है। उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।।
बरेली से कपिल यादव