बरेली। जनपद मे मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी को लेकर कही प्रदर्शन तो कई संगठनों ने ज्ञापन सौंपा। जिसमे शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश संगठन के जिला प्रमुख दीपक पाठक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पहुंचकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान जिला प्रमुख दीपक पाठक ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा को तत्काल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। कहा कि मौलाना तौकीर हिंदू समुदाय के खिलाफ कथित नफरत भरे भाषण से देशव्यापी विवाद पैदा करना चाहते है। दीपक पाठक ने कहा कि मौलाना तौकीर के विवादित बयान के बाद शाहमतगंज में पथराव और बवाल हो गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ भी अभद्र भाषा प्रयोग करने के मामले में भी कार्यवाही की मांग की। शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सीओ फस्ट को दिया गया। वही आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के बयान के बाद शाहमतगंज मे हुए बवाल से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। तौकीर रजा पर आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल की ओर से एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल ने कहा कि पीएम मोदी किसी किसी विशेष वर्ग जाति के नहीं हैं, वह पूरे देश के प्रधानमंत्री है। अगर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जाएगी तो बर्दाश्त नही की जाएगी। व्यापार मंडल ने कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन कर बाजार बंद करके विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष शोभित सक्सेना, जिलाध्यक्ष राजकुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव