लखनऊ- भारत में ईद-उल-फ़ित्र बुधवार 10 अप्रैल, 2024 को होगी या फिर गुरुवार 11 अप्रैल, 2024 को मनाई जाएगी. इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं, इस बीच इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चीफ मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मंगलवार 9 अप्रैल को इसका जवाब दिया . मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, ”चांद आज दिखता है तो ईद 10 अप्रैल को मनाई जाएगी. ऐसा नहीं होता है तो ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी. चांद दिखने के आधार पर ईद-उल-फ़ित्र बुधवार या गुरुवार को मनाई जाएगी.”। उन्होंने आगे कहा कि मेरी अपील है कि ईद-उल-फ़ित्र में गरीब लोगों की दिल से मदद करें. नमाज रोड पर अदा नहीं की जाए ताकि किसी को परेशानी नहीं हो. ईद के दिन पर परिवारवालों के साथ ही देश की भलाई के लिए भी दुआ करें. दरअसल, सऊदी अरब में 8 अप्रैल की शाम को तो चांद नहीं दिखा. इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात और कतर में भी नहीं दिखा. ऐसे में आज सऊदी अरब में चांद दिखेगा तो देश में ईद अगले दिन यानी 10 अप्रैल को मनाई जाएगी. वहीं दूसरी ओर ईद-उल-फ़ित्र 2024 से ठीक पहले बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं. ईद को लेकर देश में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस दौरान मुस्लिम लोग बेकरी, मिठाई, खाने-पीने के सामान के साथ ही कपड़ों आदि बाजारों से खरीद रहे है.