मौलाना के करीबी का बरातघर समेत तीन अवैध निर्माण सील

बरेली। 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद से मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर कार्रवाई जारी है। पुलिस, प्रशासन और पीएसी को संग लेकर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने गुरुवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित शांतिनगर मे मुमतियाज का एसबी लॉन बरातघर और मोहम्मद तस्लीम का जिम सील कर दिया। एक घंटे में कार्रवाई पूरी हुई। दोनों संपत्तियों की कीमत करीब दस करोड़ रुपये बताई जा रही हैं। हालांकि बीडीए ने इसे रूटीन कार्रवाई बताया है। अपराह्न साढ़े तीन बजे भारी पुलिस बल के साथ बीडीए के अधिकारी और कर्मचारी शांतिनगर पहुंचे। सबसे पहले जिम सील हुआ। उस वक्त जिम संचालक तस्लीम और कई अन्य लोग वहां मौजूद थे। सभी को जिम से बाहर किया गया और मानचित्र न दिखाने पर करीब 200 वर्गमीटर के निर्माण और उसके परिसर को सील किया गया। इसके बाद टीम उसी कॉलोनी मे 800 वर्गमीटर से अधिक जमीन पर बने मुमतियाज के बरातघर पर पहुंची। बरातघर खाली पड़ा था। मौके पर संचालक नही था। बीडीए के सुरक्षाकर्मी पीछे के द्वार से भीतर दाखिल हुए और यह देखा कि कोई रह तो नहीं रहा है। अंदर कोई नहीं मिला तो सुरक्षाकर्मियों के बाहर आने के बाद बीडीए के ओएसडी ने परिसर को सील कराया। इससे पहले शांतिनगर से सटे इलाके फरीदापुर चौधरी मे वाजिद बेग का बरातघर सील किया गया था। बीडीए के ओएसडी अजीत कुमार ने कहा कि यह नियमित कार्रवाई है। इसका बवाल से लेना-देना नहीं है। अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। अगर कोई व्यक्ति सील से छेड़छाड़ करेगा तो रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। शहर में बवाल के बाद से आरोपियों और उनके मददगारों की 100 से अधिक संपत्तियां जांच एवं कार्रवाई के घेरे में हैं। मौलाना तौकीर के करीबी नफीस का बरातघर ध्वस्त किया जा चुका है। चार बरातघर सील किए गए हैं। तौकीर का पनाह देने वाले फरहत के मकान पर भी बीडीए ने ताला जड़ा है। गुरुवार को हुई कार्रवाई को भी बवाल से जोड़कर देखा जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *