लखनऊ – राजधानी लखनऊ में प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी पर हुए एक कथित हमले को लेकर समुदाय में गहरा रोष है। इस गंभीर मामले में, प्रदेश के जाने माने शूटर ओर कर्बला के मुत्वल्ली अबू तालिब ज़ैदी ने उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल को एक पत्र लिखकर घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है।
अपने पत्र में श्री ज़ैदी ने बताया है कि यह घटना 13 अक्टूबर को लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित कर्बला अब्बास बाग में हुई। पत्र में आरोप लगाया गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मौलाना की गाड़ी को रोककर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, गाड़ी में तोड़फोड़ की कोशिश की और इलाके में धार्मिक तनाव पैदा करने का प्रयास किया।
पत्र में इस हमले को न केवल एक व्यक्ति पर, बल्कि धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द पर किया गया प्रहार बताया गया है। श्री ज़ैदी ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों को ऐसा दंड दिया जाए जो भविष्य के लिए एक मिसाल बने। पत्र में वक्फ संपत्तियों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए भी ठोस कदम उठाने की मांग की गई है।
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। अब सभी की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस शिकायत पर क्या कदम उठाता है। पत्र में यह विश्वास जताया गया है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को कानून के तहत सख्त से सख्त सज़ा दिलवाएगा।
– सहारनपुर से रविश आब्दी
