मौलाना कल्बे जवाद हुए हमले की करी निंदा, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

लखनऊ/सहारनपुर – हम मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी साहब पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। यह घटना न केवल एक सम्मानित धार्मिक नेता पर हमला है, बल्कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और अमन-चैन पर भी सीधा प्रहार है। मौलाना साहब ने हमेशा शांति, एकता और न्याय की आवाज़ बुलंद की है। उन पर इस प्रकार का हमला अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है।

हम जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि इस घटना की तत्काल उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने का दुस्साहस न कर सके।

साथ ही, हम सरकार से यह भी मांग करते हैं कि जनपद लखनऊ सहित प्रदेशभर में धार्मिक स्थलों पर हो रहे अवैध कब्ज़ों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाए। वक्फ़ संपत्तियों और अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि धार्मिक आस्थाओं का अपमान न हो और समाज में शांति एवं सद्भाव का वातावरण बना रहे।

हम सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे शांति और एकता बनाए रखें तथा कानून व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास रखें।

– सहारनपुर से रविश आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *