चंदौली- खबर जनपद चन्दौली से है, लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह के निर्देश पे चन्दौली पुलिस व एटीएस की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चार पिस्टल व एक रिवाल्वर बरामद किया है। पुलिस के चंगुल में आया यह शक्स बिहार के मुंगेर जनपद का निवासी बताया जा रहा है, यह हथियारों का खेप लेकर दिल्ली जा रहा था तभी यह रास्ते मे यह एटीएस के हत्थे चढ़ गया।दरसल चन्दौली पुलिस को कल रात्रि को एटीएस के द्वारा सूचना मिली कि एक युवक पिस्टल की खेप को लेकर किसी स्थान पर तस्करी करने के लिये ले जा रहा है,सूचना के आधार पर पुलिस व एटीएस की टीम अपना जाल बिछा कर युवक का आने का इंतजार करने करने लगी तभी कुछ समय के उपारन्त एक युवक आता दिखाई पड़ा।पुलिस ने युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चार पिस्टल व एक रिवाल्वर बरामद हुआ पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले आई और पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उक्त हथियारों की खेप हम मुंगेर से लेकर दिल्ली ले जा रहे थे जहां इन हथियारों को हम बिक्री करने के लिए ले जा रहे थे जहां हमें इसके बदले में अच्छी खासी रकम मिलती।इसके पूर्व में भी यह हथियारों की यूपी सहित अन्य राज्यों में दे चुका हूँ।
फिरहाल पुलिस इस युवक से गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में कर रही है ।
रंधा सिंह चन्दौली