बरेली। मोहर्रम जुलूस के चलते शहर के अलग-अलग मोहल्लों के तकरीबन एक लाख घरों की बिजली 12 घंटे से अधिक देर तक गुल रही। शनिवार की देर रात जुलूस खत्म होने के बाद बिजली व्यवस्था बहाल की गई। बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि बड़े और ऊंचे ताजिये होने के कारण तार मे छूने का खतरा होने के चलते सुरक्षा के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति बंद की गई थी। शनिवार को नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मोहर्रम का त्योहार मनाया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ताजिये निकाले गए। कई ताजिये 15 फीट से भी ऊपर थे। इतने ऊंचे ताजिये होने के कारण बिजली विभाग ने हादसा रोकने के लिए पहले ही कमर कस ली थी और शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई थी। इस दौरान हजारों घरों के लोग बिजली नहीं होने से पानी के लिए परेशान हो गए तो लगभग सभी घरों में लगे इंवर्टर भी धड़ाम हो गए। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी किला थाना क्षेत्र के जखीरा, बाकरगंज, हुसैन बाग, साहूकारा, जसौली, गुलाब नगर, गढ़ी क्षेत्र के साथ बारादरी के कांकरटोला, रबड़ी टोला, शाहदाना, सूफी टोला, जगतपुर, कोतवाली क्षेत्र के आजमनगर, बिहारीपुर, कटि कुईंया, सैलानी आदि इलाको मे रही। जहां जुलूस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर विद्युत सप्लाई बंद की गई थी। इसके बाद भी सबसे ज्यादा ताजिया निकालने मे बरेली के पुराना शहर बारादरी थाना क्षेत्र, कोतवाली थाना क्षेत्र एवं किला थाना क्षेत्र में परेशानी रही।।
बरेली से कपिल यादव