मोहर्रम के तीजा पर किया गया जलसा के आयोजन

बिहार: छपरा जिला अंतर्गत नयागांव थाना क्षेत्र के शेखटोला स्थित जामा मस्जिद परिसर में पगला अखाड़ा नयागाॅव के द्वारा जिक्रे शोहदा- ए-कर्बला का भब्य आयोजन किया गया। जिसमें सुफी सह रौशन जमीर मौलाना, महमूद आलम, अशरफी सरीफुल हक बरकती ने खेताब करते हुए ताजीता बनाना तथा ताजीयादारी को कुरान व हदीश की रोशनी में जाएज बताते हुए कहा की ये समाज के सभी तबके को आपस मे जोड़ने और पुरे समाज को एक धागे में पिरोने का काम करता है ।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से रिजवान अहमद, मो:नुरैन, सैफ इस्लाम, शहनवाज, साकिब, मोसिम राजा, मो अशरफ, मो आशिफ, जीशान अली तौहीद आलम, मो नाशिर तथा कमिटी के दर्जनों सदस्य मौजुद थे ।
रिपोर्टर, गोपाल सहनी- ब्यूरोचीफ छपरा (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *