मोहर्रम के जुलूस मे डीजे बजाने को लेकर हुआ पथराव, पुलिस ने स्थिति पर पाया काबू, डीएम व एसएसपी ने किया शांत

भोजीपुरा, बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे मोहर्रम के जुलूस निकलने के दौरान डीजे बजाने को लेकर पथराव हो गया। डीजे बजाने के विरोध मे हिंदू और मुस्लिम आमने-सामने आ गए। कोई कुछ समझ पाता कि इसी बीच मुस्लिमों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। छतों, घरों, गलियाें से पत्थरबाजी की जाने लगी। भगदड़ मच गई। दुकानें बंद कर लोग भागने लगे। पथराव मे कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले को शांत कराया। पुलिस हंगामा व पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है। पत्थरबाजी में हिंदू पक्ष के पांच लोग लालता प्रसाद, सुमन, अजय, प्रेमशंकर, विष्णु देव शर्मा जबकि मुस्लिम पक्ष के दो लोग सितारा, आरिफ, नरगिस, आरिफा घायल हैं। गांव का माहौल तनावपूर्ण है। गांव में पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में बिगड़े हालातों को देखते हुए भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मझौआ गंगापुर के लोगों के मुताबिक ताजियेदारों ने सुबह 11 बजे मोहर्रम का जुलूस डीजे के साथ निकालना शुरु किया। गांव के हिंदू समाज के लोगों ने यह कहते हुए विरोध किया कि मोहर्रम में डीजे की यह नई परंपरा है। डीजे की ऊंचाई करीब 12 फिट थी। हिंदू समाज के लोग विरोध पर अड़ गए। इसी विवाद के बीच जुलूस रुक गया। ताजिया रखने के बाद मुस्लिमों ने भी हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने डीजे की ऊंचाई कम कराकर आठ फिट करा करा दी। साथ ही गांव के बाहर डीजे बजाने की अनुमति दी। जैसे-तैसे बात बनी। ढोल-नगाड़ों के साथ मुस्लिमाें ने दोपहर करीब एक बजे जुलूस आगे बढ़ाया। इसी बीच अचानक से किसी ने ताजिया तोड़ने की अफवाह फैला दी। इसी के बाद स्थिति अनियंत्रित हो गई। पत्थरबाजी शुरू हो गई। हिंदू समाज के लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी। इस पर मुस्लिम पक्ष के लोग घरों की छतों से पत्थरबाजी करने लगे। तोड़फोड़ की जाने लगी। तीन घंटे तक बवाल चला। स्थिति अनियंत्रित होने की जानकारी पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज पहुंचे। काफी प्रयासों के बाद माहौल शांत हुआ और जुलूस आगे बढ़ा। फिलहाल, घटना के बाद से गांव व आस-पास के क्षेत्रों में हिंदू-मुस्लिम मे तनाव है। उपद्रवियों ने गांव के लालता प्रसाद के मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया। पत्थरबाजी कर दुकान में तोड़-फोड़ के साथ दवाओं को फेंक दिया गया। लालता प्रसाद बचने को दुकान छोड़कर भागे तो उपद्रवी दवाएं तक लूट ले गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *