मोहर्रम के जुलूस के चलते आधे शहर में देर रात तक बिजली बंद

बरेली। मोहर्रम के जुलूस को लेकर रविवार को आधे शहर मे बिजली संकट बना रहा। किला सबस्टेशन क्षेत्र में देर रात तक बिजली नही होने से उपभोक्ता परेशान होते रहे। रविवार सुबह से ही शहर में अलग-अलग मोहल्लों में जुलूस निकलने का सिलसिला शुरू हो गया था। इसकी वजह से किला, सनौआ, बिधौलिया, बाकरगंज, कंघी टोला, गोविंदापुर, बानखाना, हरुनगला, गंगापुर, बदायूं रोड पर आपूर्ति को बंद रखा गया। किला सबस्टेशन क्षेत्र में आने वाले बाकरगंज कर्बला में शहर के ताजियों के जुलूस पहुंचने की वजह से सुबह 11 से देर रात तक आपूर्ति बंद रही। सिविल लाइंस तृतीय सबस्टेशन के कालीबाड़ी पर हाई वोल्टेज की समस्या बनी रही। कुतुबखाना सबस्टेशन के पुराना बस अड्डा, सराय खाम आदि जगह पर शाम 4 से 5 बजे तक जुलूस के चलते आपूर्ति को बंद रखा गया। कोहाड़ापीर, सिविल लाइंस प्रथम आदि जगह पर फेस नही आने की समस्या रही। दुर्गानगर में दोपहर 12 बजे ट्रांसफार्मर की लीड जल जाने से बिजली गुल हो गई। शाहबाद क्षेत्र में बंच केबल डालने की वजह से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कला केंद्र स्कूल, कच्ची मस्जिद, आलमगीरीगंज, बरगद वाला पोल आदि जगह पर शटडाउन लिया गया। सुबह 9 बजे लोकल फाल्ट के चलते कुतुबखाना और किला क्षेत्र में बिजली गुल रही। कुतुबखाना सबस्टेशन के शास्त्री मार्केट फीडर पर ट्रांसफार्मर की लीड जल जाने से भी बिजली आपूर्ति बाधित रही। जूलूस के दौरान पोल में करंट आने से मची अफरा तफरी मलूकपुर पुलिस चौकी के पास सुबह मोहर्रम के जुलूस निकलने के दौरान एक पोल में करंट आने से अफरा-तफरी मच गई। बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर आपूर्ति को बंद कराया गया। इसके बाद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर फाल्ट को ठीक किया। मिशन सबस्टेशन के न्यू पुलिस लाइन, चौपुला रोड, एसपी ट्रैफिक आफिस आदि क्षेत्र में शाम 5 बजे मोहर्रम के जुलूस को लेकर आपूर्ति को बंद करा दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *