Breaking News

मोहम्मद शमी का एनर्जी ड्रिंक पीते वीडियो बायरल, शहाबुद्दीन ने बताया गुनहगार, सिखाया शरीयत का पाठ

बरेली। सोशल मीडिया पर कब कौनसी चीज तिल का ताड़ बन जाए कुछ पता नही। अब भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। फिर क्या था लोगों ने इसे रमजान से जोड़ दिया। कहा जाने लगा कि मोहम्मद शमी मुसलमान होकर भी रोजे नही रख रहे हैं। अब मौलाना शहाबुद्दीन रजवी मोहम्मद शमी की आलोचना की है। मौलाना ने कहा कि अगर कोई शख्स जानबूझकर रोजा नही रखता, तो वह गुनहगार होता है। उन्होंने दावा किया कि मोहम्मद शमी ने इस्लामी शरीयत के नियमों का पालन नही किया और रोजा नही रखा, जो कि उनके लिए फर्ज था। शरीयत की नजर में यह बहुत बड़ा गुनाह है। मौलाना ने आगे कहा कि उन्होंने आगे कहा कि मोहम्मद शमी को इस्लामिक जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना चाहिए और उनके मुताबिक अमल करना चाहिए। मौलाना ने शमी को हिदायत देते हुए कहा कि क्रिकेट खेलना गलत नहीं है, लेकिन इस्लाम के फराइज और वाजिबात की पाबंदी भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर बंदे पर इस्लाम के नियमों का पालन करना अनिवार्य है और मोहम्मद शमी को भी इस पर ध्यान देना चाहिए। अब तक मोहम्मद शमी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज हो गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *