मोहनसराय चौराहे पर अमर शहीद जवानों का आया पार्थिव शरीर: क्षेत्रीय लोगों ने दी श्रद्धांजलि

*अमर शहीद जवानों का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव हुआ रवाना

वाराणसी/रोहनिया-मोहनसराय बाईपास हाइवे स्थित चौराहे पर शनिवार को सुबह 6 बजे अमर शहीद जवान देवरिया के विजय कुमार मौर्या तथा बनारस के चौबेपुर के तोफापुर गांव के निवासी रमेश यादव तथा चंदौली जिला के बहादुरपुर गांव के निवासी अवधेश यादव सहित तीनों अमर शहीद जवानो के पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ के अधिकारियों ने वाहनों से मोहनसराय चौराहे पर लाया गया। जिसके दौरान मोहनसराय पर सीआरपीएफ के कमांडेंट एमपी सिंह, सीओ सदर अनिल कुमार रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने अमर शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। तथा क्षेत्रीय जनता के साथ तिरंगा झंडा लेकर रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह तथा भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,पूर्व रोहनिया विधायक महेंद्र सिंह पटेल, उदल सिंह,अजय दुबे, रमाशंकर गुप्ता,श्यामजी गुप्ता,राजकमल गुप्ता, दया शंकर पांडेय, पंकज मिश्रा, बीरेंद्र उपाध्याय,गोपाल यादव,अमलेश पटेल, सुनील कुमार यादव, विनोद गुप्ता,त्रिपुरारी यादव,मुन्ना चंदन गुप्ता ,दिनेश गुप्ता,कृष्णा गुप्ता, सुधीर यादव ,छेदीलाल गुप्ता, राजेश राजभर इत्यादि सैकड़ों लोगों ने तिरंगा झंडा के साथ वंदे मातरम, भारत माता की जय, अमर शहीद जवान अमर रहे, इत्यादि नारा लगाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।इसके बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा अमर शहीद जवानों के पार्थिक शरीर को कंधा लगाते हुए अलग-अलग गाड़ियों में रखकर उनके पैतृक गांव के लिए रवाना हुए।

रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *