देहरादून : प्रदेश की सम्मानित जनता के संज्ञानार्थ..काश! जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी की ईमानदारी के मामले में सीबीआई जांच करा लेता मा. उच्च न्यायालय ।
ईमानदारी के मामले में मांग की थी सीबीआई जांच की, लेकिन हुई राज्य स्तरीय जांच, मिली क्लीनचिट
विजय बहुगुणा सरकार के घोटालो को लेकर लड़ाई लड़ी, बहुगुणा सरकार ने महाधिवक्ता के माध्यम से मा.मुख्य न्यायाधीश को गुमराह कर एड़ी चोटी का जोर लगाया, क्लीन चिट देनी पड़ी
गवर्नर श्री अजीज कुरैशी के काले कारनामों को लेकर संघर्ष किया, गवर्नर साहब ने एड़ी चोटी का जोर लगाया, बाल बांका न कर पाए
गवर्नर डॉ के.के. पाल द्वारा भ्रष्टाचार में सरकार का साथ देने के मामले में जबरदस्त संघर्ष किया, गवर्नर साहब ने एड़ी चोटी का जोर लगाया, बाल बांका न कर पाए
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भ्रष्टाचार/ काले कारनामे को लेकर लगभग साढे तीन साल संघर्ष किया, श्री त्रिवेंद्र ने पूरी मशीनरी लगाई, लेकिन बाल बांका न कर पाए
अपनी ही सरकार में राज्य मंत्री रहते हुए सरकार के भ्रष्टाचार एवं कर्मचारियों के हितों को लेकर इस्तीफा दिया था
जन संघर्ष मोर्चा को ईमानदारी के मामले में अब सिर्फ और सिर्फ सीबीआई जांच की दरकार है ।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल