मोबाईल की दुकान में संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग नगदी व सामान समेत लाखो का नुकसान

वाराणसी- कछवां रोड क्षेत्र छतेरी गांव निवासी राहुल केशरी की कछवांरोड-कपसेठी मार्ग पर छतेरी बाजार में भुईधर यादव के कटरे में मोबाईल व इलेक्ट्रानिक की दुकान है। राहुल के अनुसार वह बुधवार की शाम दुकान बन्द कर एक मित्र के साथ तिलक में शामिल होने चला गया और रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे लौटा तो देखा की दुकान के अंदर से धुँवा निकल रहा है अगल बगल वालो को आवाज दिया और किसी तरह शटर खोला तो दुकान के अंदर का सारा सामान जल चूका था।भुक्त भोगी के अनुसार दुकान के काउंटर में रखे 43 हजार नगदी समेत लगभग 20 से 22 मोबाईल सेट, दर्जनों चार्जर व दो बड़ी एलईडी टीबी व दुकान में रखे अन्य सामान लगभग ढाई लाख कीमत के जलकर राख हो गये। ग्रामीणों की मदद से बगल के हैंड पम्प से बाल्टी द्वारा पानी डालकर दुकान के आग को बुझाया। भुक्त भोगी के अनुसार दुकान में आग कैसे लगी पता नही लेकिन आशंका जताई जा रही है की दुकान में बिद्युत शार्ट शर्किट से लगी होगी। दुकानदार ने मिर्जामुराद थाने पर शार्ट सर्किट से लगे आग के बावत तहरीर दी।

रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *