बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार को एक युवक कस्बे में लगे दो टावरों पर चढ कर टावरों से केविल व नट-बोल्ट खोल कर नीचे फेंक दिये। मोबाइल टावर पर रह रहे टेक्नीशियन ने सूचना पुलिस को दी। मोहल्ले की भीड़ ने वमुश्किल से उसे नीचे उतारा। मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला नौगवां वायपास पर स्थित जिओ टावर लगा है। जिस पर टेक्नीशियन वीरेश यादव ने बताया कि सुबह आठ बजे एक युबक हमारे टावर के ऊपर चढ़ गया। टावर के ऊपर चढ़ने के बाद उसने अर्थिंग के साथ कुछ केविल को काटकर नीचे फेंक दिया। जिसके कारण टावर के नेटवर्क मे दिक्कत आ गई। उसके बाद वही युवक दोपहर मे मोहल्ला ठाकुरद्वारा मे लगा आइडिया टावर के ऊपर पर चढ़कर टॉप पर पहुंचने के बाद उसने वहां से केवल काट कर नीचे फेंक दी। इसके साथ ही टावर पर लगे सिग्नल का बल्ब को भी निकाल कर नीचे फेंक दिया। टावर के ऊपर चढ़े युवक के देख भीड़ जमा हो गई। जिसकी सूचना टावर पर रह रहे टेक्नीशियन मोहम्मद रियासत ने फोन कर पुलिस को देनी चाही लेकिन थाने का फोन नही उठा। टेक्नीशियन व मोहल्ले वाले परेशान हो गए। इसके बाद टावर पर चढ़े युवक को बहुत सारी बाते करने के बाद उसे नीचे उतारा। नीचे उतरने के बाद युवक से जब लोगों ने पूछताछ की गई तब युवक ने अपना नाम मोहनलाल पुत्र रोशनलाल निवासी मुगलपुर बताया। जिसको दोनों टावरों के टेक्निकल ने पकड़कर पुलिस चौकी पर ले गए। पुलिस ने युबक को पागल मानते हुये छोड़ दिया।।
बरेली से कपिल यादव