मोबाइल टावर के उपकरणों को विदेश मे बेचने वाले गैंग का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर। एसओजी व आरसी मिशन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मोबाइल टावरों मे चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये का माल बरामद करने के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें एक बीसीए पास आरोपी मुंबई में कंपनी बनाकर चोरी का माल थाईलैंड, ताइवान, हांगकांग समेत कई देशों में बिक्री करता था। चोरी कर उपकरणों को कोरियर से विदेशों को भेजने वाले पांच बदमाशों को संयुक्त टीम ने हरदोई बाईपास से दबोचा। गुरुवार दोपहर संयुक्त टीम ने पांचों बदमाशों को डीआईजी एवं एसपी राजेश .एस के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े बदमाशों में ब्रजनंदन कुमार उर्फ हैप्पी पुत्र आत्माराम निवासी महदा थाना चोलापुर जिला वाराणसी, राजेश कुमार पाल पुत्र रमेश पाल निवासी नयी मुसियार थाना पटियाली जिला कासगंज, प्रीत कुमार सिंह उर्फ पीके पुत्र अजयपाल सिंह, सर्वेश पुत्र बाबू लाल व कुलदीप उर्फ वीरू पुत्र शिवमोहन सिंह निवासी ग्राम जल्लाबाद थाना सिधौंली जिला सीतापुर हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी के पांच राउटर, सात मोबाइल व 1420 रुपये भी बरामद किए हैं। पहले ही पकड़ा जा चुका है मास्टरमाइंट धुव्र: पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला ध्रुव द्विवेदी पुत्र त्रिभुवन प्रसाद निवासी ग्राम भगदिवा थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज को पहले ही पुलिस टीम पकड़कर जेल भेज चुकी है। इन लोगों के पकड़े जाने पर पता चला कि वही मास्टरमाइंड है। उससे भी पूछताछ की जाएगी। आरोपियों के पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के उपकरण व जीप को बरामद किया है। एसपी ने टीम को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। साथ ही एडीजी से पुरस्कार के लिए अनुरोध किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *