बठिंडा/पंजाब- बठिंडा की जिला कचहरी में अंबेडकर पार्क में आंगनवाड़ी वर्करों का 185 में दिन धरना जारी है लेकिन यहां पर सभी अधिकारियों के होते हुए भी जिला प्रशासन द्वारा सीवर का गंदा पानी खड़ा बीमारियों को बुलावा दे रहा है। वही प्रशासन द्वारा वर्करों को यहां से हटाने के लिए जो गंदा पानी है अंबेडकर पार्क में छोड़ दिया गया है। इस मौके पर देखा कि यही पर जिला अधिकारियों के सभी दफ्तर हैं मोदी साहब को अपील करते हुए कहा है कि वह भी किसी की बहू बेटियां है जो कि पिछले 185 दिनों से यहां पर गंदे पानी में बैठे हैं और उनकी मांगे सरकार पूरी नहीं कर रही उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और से मांग करते हुए कहा कि जो यहां पर सीवर का गंदा पानी खड़ा है और मच्छर है कि यहां कोई भी बीमारी लग सकती है और सभी पंजाब के वर्कर यहां पर धरना दे रहे हैं उनकी मांगों को पूरा किया जाए और जो सफाई की समस्या को हल किया जाए ताकि यहां पर कोई बीमारी न फैले।
-बठिंडा से कैमरामैन अश्वनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट