मीरजापुर-मड़िहान सोमवार को मोदी सरकार के कार्यकाल का चार वर्ष पूर्ण हुआ जिस पर भाजपा नेताओं ने सैकड़ो बाइक जुलूस निकालकर गाँव – गाँव व गलियों -गलियों तक जाकर जनता को मोदी सरकार के चार वर्ष में किये गये कार्यो तथा नीतिओं को बताया व साथ – साथ लोगों के समस्याओं को जाना जिसे हरसम्भव समस्याओं का निदान कराने की जनता को आश्वासन भी नेताओं ने दिया ।बाइक जुलूस यात्रा मड़िहान से कलवारी होते हुये कई गांवों में गयी जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें जिसमें राजगढ़ मण्डल प्रभारी संतोष तिवारी,मड़िहान मण्डल अध्यक्ष दिनेश सिंह,भारतीय युवा मोर्चा के जिला संयोजक राजेश सिंह, मड़िहान विधानसभा युवा मोर्चा सोनू सिंह,भाजपा नेता व ग्राम प्रधान मनीष सिंह, भाजपा नेता व प्रधान नन्दू प्रसाद मौर्य,भाजपा नेता व प्रधान वीरेंद्र कोल आदि रहें।।कार्यक्रम संयोजक नीतीश कुमार सिंह रहें।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट