गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाजीपुर से जाते ही विपक्षी नेताओं ने बयानबाजी तेज कर दी है। समाजवादी पार्टी के जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने पीएम मोदी के गाजीपुर आगमन को लेकर तीखे बयान दिए है। उन्होंने कहा कि मोदी ने गाजीपुर वासियों को करोड़ों खर्च करके की गई जनसभा में सिर्फ लॉलीपॉप दिया है। जुमलेबाजी के लिए मशहूर मोदी ने आज फिर कुछ जुमलों से जनता को ठगने का काम किया है।
डा0 वीरेन्द्र यादव ने कहा कि शिलान्यास के नाम पर मेडिकल कॉलेज का सिर्फ नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती करा पाने में असफल सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किसी जुमलेबाजी से कम नहीं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर तमाम योजनाओं से जिले को आच्छादित किया, जिसमें 300 बेड का हॉस्पिटल भी शामिल है, जिसे अपनी उपलब्धि बताते हुए वर्तमान सरकार झूठी वाहवाही भी लुट चुकी है।
उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी करने से क्या राजभर समाज का विकास हो गया, क्या इस समाज के युवाओं को नौकरी मिल गई। कुल मिलाकर नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर आकर सिर्फ राजभर समाज को ही नहीं बल्कि जनपद वासियों को भी अपने जुमलों से आहत किया है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में राजभर समाज के चर्चित नेता की सुहेलदेव महाराज की नाम पर जारी होने वाले डाक टिकट के कार्यक्रम से दूरी अपने आप में बड़ा सवाल है।
वीरेंद्र यादव ने कहाकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर के जनता में कोई खास उत्साह नजर नहीं आया।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर