बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के मार्ग को लेकर भाजपा नेता और अफसर लगातार निरीक्षण कर रहे है। रविवार को नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स ने अफसरों संग मौका मुआयना किया। उन्होंने अतिक्रमण हटाने, निर्माण, स्वास्थ्य और प्रकाश विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय पार्षद सतीश कातिब ने बताया कि प्रधानमंत्री का रोड शो होने वाला है। तमाम अधिकारी और पार्टी के पदाधिकारियों ने रोड शो वाले मार्गों का निरीक्षण किया है। नगरायुक्त भी अपने तमाम अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने यहां पर आ रही कठिनाइयों के बारे में बताया। रोड किनारे से पुलिस के सहयोग लेकर अतिक्रमण हटाने और सफाई पर जोर दिया। गड्ढों की मरम्मत की जाएगी। प्रधानमंत्री स्वयंवर बारात घर से वीर छत्रपति शिवाजी चौक होते हुए शहीद पंकज अरोड़ा स्तंभ तक रोड शो करेंगे। इसके लिए यहां पर जो बिजली, सफाई और अतिक्रमण आदि की समस्या थी। नगरायुक्त को बता दिया है। नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि रोड शो को लेकर नगर निगम प्रशासन जुट गया है। रविवार को तमाम मार्गों का निरीक्षण करके संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। अलग-अलग टीमें लगाई गई है।।
बरेली से कपिल यादव