मोदी और योगी पर पूर्व मंत्री ने उठाये सवाल

शाहजहांपुर- कॉंग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने 21 तारीख को शाहजहाँपुर आ रहे देश के पीएम मोदी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आगामी 21 तारीख को देश के प्रधान मंत्री शाहजहाँपुर आ रहे हैं किसान कल्याण रैली को संबोधित करने इस पर कॉंग्रेस का सवाल था कि पीएम बताएं कि क्या किसान कल्याण रैली से जिले के किसानो का भला होगा क्या ? उन्होंने कहा कि देश का एक पीएम आ रहा है वो भी सरकारी खर्चे पर वो अपनी जेब या पार्टी के खर्चे पर नहीं आ रहे हैं बल्कि किसानो के ही पैसे करोड़ों खर्च कर वो जिले में आ रहे हैं ऐसे में वो सिर्फ एक दूसरों को लड़ाने की बात करके जाएँ गे या किसानो के लिए कुछ देकर भी जायेंगे ? उन्होंने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरा pm जिले में आ रहा है ऐसे में वो यहाँ आ कर राजनीती की बातें न कर के ये घोषणा करें कि खुटार सिमरा वीरान में पड़ी भूमि पर क्रषि विश्वविद्यालय बनाये जानें की घोषणा करें क्योंकि कांग्रेस ने यहाँ कई फेक्टारियां दी और बीजेपी ने अभी तक शाहजहांपुर के लिए कुछ नहीं दिया है जबकि बीजेपी ने किसानो का एक रूपये और 25 /पैसे किसानो का कर्ज माफ़ कर दिया है|जबकि कांग्रेस ने किसानो का पूरा कर्ज माफ़ किया था लेकिन योगी ने किसानो के साथ कर्जमाफी के नाम पर एक मजाक किया है 2 रुपये और 4 रुपये का कर्ज माफ़ करके। आजादी के बाद से जिले में दूसरा pm इस जिले में आ रहा है। उन्होंने कहा कि pm ये घोषणा करके जाएँ कि उन्होंने आसपास के किसानो का बिजली का बिल माफ़ कर दिया है तब तो हम समझेंगे कि किसान रैली से किसानो को फायदा हुआ है नहीं तो इतना ढेर सा सरकारी पैसा खर्च कर वो यहाँ राजनीती करने आ रहे हैं एक दुसरे को आपस में लड़ाने आ रहे हैं। बीजेपी किसानो की आये दोगनी करने की बात झूठ बोल रही है अगर आय किसी की दोगनी हुई है तो सिर्फ दलालों की किसानो की नहीं।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *