मोतीलाल हाई स्कूल के स्टेडियम में हुआ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब का भव्य उद्घाटन

बिहार/मझौलिया- मझौलिया शहीदों के सम्मान में आयोजित चंपारण टी 20 क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा की भावना से जो देश के नाम संदेश भेजा है। वह चंपारण के लिए गौरव की बात है। शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ी अपने मंजिल को आसानी से पा सकते हैं ।उक्त बातें सदर विधायक मदन मोहन तिवारी ने मोतीलाल हाई स्कूल के स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के मैच उद्घाटन के दौरान फीता काटते हुए कही। मैच के उद्घाटन में संयुक्त रूप से क्रिकेट मैच के संरक्षक डॉक्टर साबिर अली, डॉ एस कुमार , नौतन थाना क्षेत्र के कांग्रेस नेता अजय कुमार कुशवाहा , गोलू कुमार श्रीवास्तव, आदि मौजूद थे। मैच उद्घाटन के पहले मुख्य अतिथि एवं मैच के आयोजक दोनों टीम के खिलाड़ियों के साथ शहीदों के नाम पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मैच के शुभारंभ में डॉक्टर साबिर अली ने खिलाड़ियों को जोश बढ़ाते हुए कहा कि आजकल के खिलाड़ी ही हमारे देश के भविष्य हैं। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ।वहीं डॉ एस कुमार ने कहा कि युवा खिलाड़ियों में जो आज उत्साह देखने को मिल रहा है यह मझौलिया के लिए काफी गौरव की बात है। मुख्य अतिथियों ने कटिया टीम के कप्तान आबिद आलम और बेतिया टीम के कप्तान निर्भय कुमार के साथ खिलाड़ियों से परिचय पात्र कराते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस खेल में कटिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए दर्शकों ने तालियां बजा बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया।कमेंट्री बॉक्स में धीरू कुमार सिंह अजय कुमार एवं एंपायर के रूप में गोलू कुमार श्रीवास्तव ,अनिमेष पांडे ने समय-समय पर खिलाड़ियों को मार्ग दर्शन देते रहें। इस मौके पर मोहित कुमार पाठक , सूरज तिवारी, ब्राह्मण संस्कार मंच के जिला अध्यक्ष अमित कुमार पांडे, अजय शुक्ला आदि उपस्थित थे।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *