पटना/बिहार- मोतिहारी शहर के राजाबाजार स्थित हिंदुस्तान टाईम्स कार्यालय के समक्ष भारत बंद समर्थकों द्वारा समाचार संकलन कर रहे पत्रकार देवेन्द्र कुमार सिंह के साथ मार-पीट कर लहू-लुहान कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों के द्वारा जख्मी पत्रकार श्री सिंह का कैमरा मोबाईल चकनाचूर कर दिया गया।
पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि भारत बंद के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे लोगों का तसवीर ले रहा था, इसी दौरान छात्र राजद के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार यादव व प्रवक्ता कुमार शिवम साह तथा लगभग दो दर्जन अज्ञात लोगों के द्वारा गालीगलौज करते उक्त घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से लहुलुहान स्थिति में पत्रकार श्री सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति के नाजुकता को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए हैयर सेंटर में रेफर किया गया है। समाचार प्रेषण तक पत्रकार श्री सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नवनियुक्त बिहार कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सम्राट ने बताया कि पत्रकार पर हमला लोकतंत्र पर हमला है, 24 घन्टे में आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाय। अन्यथा आईजेए आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
-नसीम रब्बानी, पटना बिहार