मोटर साइकिल व ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में दो युवक गम्भीर रूप में घायल

हरगाँव (सीतापुर)-थाना हरगाँव के अन्तर्गत हरगांव से महोली मार्ग पर ग्राम फिरोजपुर के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली व मोटरसाइकिल की हुई जोर दार टक्कर में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुये गम्भीर रूप से घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत महोली रोड पर ग्राम फिरोजपुर के समीप मोटरसाइकिल व चीनी मिल हरगांव को गन्ना लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली की ट्राली में हीरो हाण्डा मोटर साइकिल संख्या यूपी 34 एफ 9905 में हुयी टक्कर में ग्राम अख्त्यारपुर थाना हरगांव निवासी 25 वर्षीय रंजीत कुमार पुत्र किशोरी लाल व 40 वर्षीय रामेन्द्र यादव उर्फ मुलायम पुत्र शिवराम गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हें सूचना पाकर मौके पहुंची 100 नम्बर पुलिस ने मानवता का परिचय देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सीतापुर रिफर कर दिया गया।इस सम्बन्ध में मौजूद चिकित्सकों से पूंछ ताछ में उन्होंने बताया की दोनों घायल खतरे से बाहर हैं चूंकि इन दोनों युवकों के सिर में चोट होने के कारण इनकी नाक से निकल रहे ब्लड को देख कर ब्रेन हैमरेज होने की सम्भावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता ।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *