कोंच(जालौन) कोंच कोतवाली के मंडी चौकी प्रभारी केदारसिंह परिहार हमराही सिपाही बब्लू कुमार और सद्दाम हुसैन के साथ गाँव भेड़ में गश्त पर जा रहे थे तभी उन्हें एक मोटरसाइकिल सवार युवक रोड पर आता दिखा और तेज चला रहे है मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो वह और तेज गति से अपनी मोटरसाइकिल से भगाने लगा पुलिस को शक हुआ और उसका पीछा करते हुए आगे दबोच लिया और मोटरसाइकिल के कागजात मागे जिसपर वह हड़बड़ा गया पूछताछ में उसने अपना नाम सतीश उर्फ छोटू पुत्र सरमन निवासी भेड़ बताया और पकड़ी गई मोटरसाइकिल यू०पी०92 6384 बजाज डिस्कबर जो चोरी की निकली पकड़े गए चोर ने बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने जालौन कस्बे के मोहल्ला तोपखाना से चोरी की थी और यह मोटरसाइकिल किसी अमजद खां की बताई जा रही हैं दरोगा केदारसिंह ने बताया शक्ल से भी यह युवक चोर लग रहा है और एक शातिर किस्म का बदमाश है मोटरसाइकिल चोरी की यह कई घटनाओं में शामिल रहा है पुलिस ने चोर को धारा 413 411 में जेल भेज दिया है।
-अभिषेक कुशवाहा, जालौन