मोटरसाइकिल चोरी व नकबजनी गिरोह का पर्दाफाश, तीन मोटरसाइकिल बरामद की पाली पुलिस ने

पाली/राजस्थान। शहर में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरियों और नकबजनी गिरोह को पकड़ने के लिए एसपी दीपक भार्गव के द्वारा बनाई गयी टीम को सफलता मिली।

मुखबिर की सूचना पर सुमेरपुर थाना प्रभारी अमरसिंह चंपावत ने टीम के साथ दबिश देकर आरोपी असलम पुत्र तायर हुसेन, उम्र 21साल निवासी संतोष नगर शिवगंज व नाबालिग अरबाज पुत्र तायर हुसेन उम्र 16 साल , वीरू पुत्र जितेंद्र जाती हरिजन उम्र 15 साल निवासी संतोष नगर शिवगंज को गिरफ्तार किया जाकर गहन पूछताछ की गई, जिसमे आरोपियों ने कई वारदातों की परतें खोली।
सुमेरपुर थाने में पीड़ित भरत सिंह की रपट दर्ज जिसमे बन्द मकान का ताला तोड़ नगदी एवम कीमती सामान चोरी होने बताया गया था, जो आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किए गए।
इसके अलावा एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पेलण्डर जिसकी नम्बर प्लेट हटाई गयी हैं जिसके इंजन नं.HD50601 चेसिस नं.घिसे हुए पाए गए ।
दूसरी मोटरसाइकिल की भी नम्बर प्लेट हटाई हुई पाई गयी जिसके चेसिस नं.MD624AH1142H11373 है।
तीसरी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पेलण्डर जिसके ऊपर RJ22एम एस 8065 की नम्बर प्लेट लगी हुई पाई गई।
जो आरोपियों ने सुमेरपुर और शिवगंज से चोरी करना कबूल किया।
इसके अलावा और भी कई जगह चोरियां करना कबूला, पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी हुई है,पुलिस के अनुसार कई और भी केस खुल सकते है।
उल्लेखनीय हैं कि उक्त मुजरिमों की गिरफ्तारी से शहर में चोरी और नकबजनी में काफी हद तक अंकुश लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *