मिर्ज़ापुर-मामला शक्तेशगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत गोबरदहा गॉव का है।गोबरदहा गाँव के पास चुनार राजगढ़ मार्ग पर मोटरसाइकिल तेज गति से जा रही थी और अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में घुस गई घुसते ही तेज और जोरदार आवाज हुआ जिससे पास पड़ोस के लोग दौड़कर इकट्ठा हो गए और देखे तो एक व्यक्ति की जिसका नाम नंदलाल पुत्र बसन्तु निवासी खटखरिया थाना अहरौरा की मौके पर मौत हो गयी।नंदलाल द्वारा ही गाड़ी चलाया जा रहा था और पीछे बैठा मुन्ना पुत्र नेउर निवासी रमसगरा गंभीर रूप से घायल हो गया लोगो की सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी रामनगीना यादव शव को कब्जे में लेकर घायल मुन्ना को सीएचसी राजगढ़ भेजा गया जहाँ पर मुन्ना का डाक्टरो द्वारा इलाज किया जा रहा है।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट