*तीन दिन पूर्व मारपीट कर बन्द किया था कमरे में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत
*मृतक के पिता के तहरीर पर पति,ससुर व सास के खिलाफ जंसा पुलिस ने दर्ज किया दहेज प्रथा की मुकदमा,जंसा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा दो हिरासत में
*दो मासूम बच्चे का कौन करेगा लालन-पालन रोते बिलखते रहे बच्चे संग परिजन
वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के बेरापुर तेंदुई निवासी महिला को मोटरसाइकिल के लिए पीट पीट कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश मौर्य पुत्र मोती मौर्य निवासी अयोध्यापुर थाना लोहता ने अपनी पुत्री संजू की शादी वर्ष 2014 में जंसा थाना क्षेत्र के बेरापुर मौजा तेंदुई थाना जंसा के छोटू मौर्य उर्फ बासुदेव पुत्र जगवीर मौर्य से की थी।मृतक संजू के पिता रमेश का आरोप है कि संजू की सास हीरावती,ससुर जबवीर व पति छोटू ने मोटरसाइकिल की मांग हमेशा से करते चले आ रहे है।पुत्री संजू ने जब इसका विरोध करते हुए पति से बोली कि हमारे पापा गरीब है मोटरसाइकिल नही दे पायेंगे जो शादी में यथा सम्भव था वह दे दिए है इतना सुनते ही दिनांक 12 दिसम्बर बुधवार को मृतक संजू की सास,ससुर व पति ने उसे मिलकर मारापीटा और उसे गम्भीर घायला अवस्था मे कमरे में बंद कर दिया जब सुबह देखा कि संजू बेहोश पड़ी है कमरे में तो आनन फानन में पति के द्वारा उसे जंसा के शीतल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जिसकी सूचना कल देर शाम जब संजू के पिता रमेश को हुई तो वह आनन फानन में जंसा स्थित हास्पिटल पहुँचे और देखे की संजू की हालात नाजुक है इसी बीच संजू के मायके से भी देखने के लिए भीड़ बढ़ती गयी तभी डाक्टरो ने संजू की हालात नाजुक बताते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए शाम चार बजे रेफर कर दिया।ट्रामा सेंटर जाते ही संजू रास्ते मे ही दम तोड़ दी।परिजन उसके बाद भी बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर गए जहाँ डाक्टरो ने संजू को मृत घोषित कर दिया।संजू के मौत के बाद परिजन संजू के शव को लेकर देर रात जंसा थाना पहुँचे और सास,ससुर व पति के खिलाफ हत्या की मुकदमा दर्ज करने की माँग करने लगे।मृतक संजू के दो लड़के है हेमन्त तीन वर्ष और हिमांशु डेढ़ वर्ष है।जंसा पुलिस ने मृतक संजू के पिता रमेश के तहरीर पर सास हीरावती,ससुर जगवीर व पति छोटू उर्फ बासुदेव के खिलाफ धारा 498-A,304-B,3,4 दर्ज करते हुए ससुर व पति को गिरप्तार कर लिया।जंसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।वही इस बाबत सीओ सदर अनिल कुमार का कहना है कि मृतक के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जाँच प्रक्रिया चल रही है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही आरोपियों के खिलाफ की जायेगी।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी