चन्दौली- बबुरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चन्दाईत गांव के समीप रविवार दोपहर 12 बजे के करीब दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। जहां एक की स्थिति गंभीर होनेपर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जनपद अंतर्गत डवंक गांव निवासी अलाउद्दीन 30 वर्ष पुत्र मुर्तजा अपनी बाइक पर अपने मामा सैफुद्दीन अली निवासी नई बस्ती सैदपुर चकिया के साथ रोजा अफ्तार का सामान खरीदने पीडीडीयू नगर गया हुआ था। आज उनके यहां अफ्तार पार्टी थी। वह सामान खरीदकर अपने घर वापस आ रहा था कि वह जैसे ही चन्दाईत गांव के समीप पहुँचा ही था कि सामने से आ रहे एक बाइक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें अलाउद्दीन की तो मौके पर ही मौत हो गयी वहीं सैफुद्दीन अली, मनीष 22 वर्ष पुत्र उदय खरवार व आयुष 26 वर्ष पुत्र गोपाल साव दोनों निवासी नियामताबाद, चंदौली गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे। आसपास के लोगों ने तत्काल 100 डायल पर सूचना दी लेकिन काफी देर तक किसी के ना पहुंचने पर बबुरी थाने को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां सैफुद्दीन की रास्ते में ही मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल मनीष और आयुष की प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने मनीष की स्थिति गंभीर होते देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामें के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों के बीच मातम पसर गया है।
रंधा सिंह चन्दौली