मॉडल टाउन के आपसी विवाद मे रावण के पुतलो को दहन करने से रोका, पार्षद पति के खिलाफ नारेबाजी

बरेली। बुराई पर जीत का प्रतीक दशहरा मेला का शहर में कई जगह आयोजन होता है। दशहरा मेला कभी स्टेडियम ग्राउंड के पिछले हिस्से मे लगता था जिसे ग्राउंड दशहरा मेला ग्राउण्ड के नाम से ही जाना जाता था। पर कुछ वर्ष पूर्व स्टेडियम के पिछले ग्राउंड को भी बीच मे मिलाकर दशहरा ग्राउंड को खत्म कर दिया। तब इस परंपरा को बनाए रखने के लिए पंजाबी युवा मंच ने बीड़ा उठाया और इस मेले को छोटा रूप देते हुए मॉडल टाउन स्थित इन्द्रा पार्क मे शिफ्ट कर दिया जिससे बच्चों एव आने वाली पीढ़ी इस परंपरा से जुड़ी रहे। पिछले तीन वर्षों से इस मेले का आयोजन इंदिरा पार्क होता रहा परंतु इस बार मेले का रंग भंग कर दिया गया। कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद पुतलों को दहन होने से रोक लिया गया। पंजाबी युवा मंच के अध्यक्ष नवनीत सिंह पाट्टा एव महामंत्री सचिन सब्बरवाल ने बताया कि पार्षद पति अतुल कपूर सहित तीन-चार लोगों ने पार्क मे पुतला दहन का विरोध किया था जिसके चलते युवा मंच ने आश्वासन दिया था कि पार्क मे पुतला दहन नही होगा। उक्त लोगों का कहना था कि आप कही भी पुतला दहन करे पर पार्क में न हो। जिसके चलते पार्क के पीछे बनी मार्केट की छत पर दुकानदारों के सहयोग से प्रतीकात्मक तीनों पुतले लगाए गए थे। जिनको छोटा करने के लिए मात्र उनके धड़ ही छतों पर रखे थे। परंतु एन वक्त पर प्रशासन ने पुतलों के दहन पर रोक लगा दी। जिससे मेले मे मौजूद पब्लिक निराश होकर वापस चली गई। पब्लिक के जाने के बाद पुलिस द्वारा पुतलों को जलाने के लिए कह दिया गया परंतु पब्लिक जाने के बाद पुतलों के दहन का कोई औचित्य नही बनता इसलिए पुतलों का दहन नही किया गया। युवा मंच के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी सहित मॉडल टाउन क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने पार्षद पति अतुल कपूर के खिलाफ नारेबाजी की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *