नागल /सहारनपुर -उमाही कोटा मे सहारनपुर की एक शिक्षिका के द्वारा आईआईएमटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के मैनेजमेंट के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर 30 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई गई थी । कि शिक्षिका का 2 माह का वेतन कॉलेज नहीं दे रहा है ,और वेतनमान मागने पर उसे उल्टा धमकाया गया ।शिक्षिका सुगन्धा विश्वकर्मा ने बताया कि कालेज प्रबन्धत्रत ने उसे कालेज के परीक्षा केंद्र सम्बन्धित प्रपत्र आदि के गायब करने का आरोप लगाते हुए वेतनमान नहीं देने का आरोप लगाया।इसकी शिकायत की जांच थाना नागल पहुंची ,जिस पर थाना प्रभारी निरिक्षक हरीश राजपूत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैनेजमेंट को तलब किया । शिक्षिका ने आरोप लगाया कि कालेज प्रबंधन के लोग उसकी दो माह की वेतन नहीं दे रहे हैं ।और बार बार उसे कॉलेज के चक्कर लगाने पर मजबूर कर रहे हैं ,वह मानसिक रूप से परेशान हो गई हैं और आर्थिक परेशानी का भी सामना कर रही हैं।इतना ही नहीं यह प्राईवेट सँस्थान उच्चशिक्षित बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को अपने कालेजों में रोजगार देने के नाम पर उनका आथिर्क एवं मानसिक शोषण करते हैं।सरकार द्वारा निर्धारित वेतनमान पर साईन कराकर मनमाना वेतन हाथ में थमा देतें हैं।इन शिक्षणसँस्थानो मे श्रम विभाग द्वारा निर्धारित मानकों को ताक पर रखकर कर्मचारियों का शोषण किया जाता हैं।इससे पूर्व भी इस मैनेजमेंट कालेज में इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।छात्रवृत्ति के मामले को लेकर भी यह कालेज चर्चाओं में रहा है।छात्र. छात्राओं के आथिर्क शोषण के विषयों में तो कालेज पर उपभोक्ता संरक्षण फोरम न्यायालय ने इनके विरुद्ध निणर्य भी दिया है।
– सुनील चौधरी सहारनपुर
मैनेजमेंट कॉलेज द्वारा शिक्षका को 2 माह का वेतन न देने की सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत
