मैगलगंज पुलिस ने घायल पीड़ितों का नही किया मुकदमा दर्ज

मैगलगंज/खीरी – थाना मैगलगंज के गांव जमुनियां शहबाज में हुए बवाल में मैगलगंज पुलिस ने घायल पीड़ितों का मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस आरोपी पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाने की धमकी देकर समझौते का दबाव बना रही है। हालांकि पीड़ित पक्ष ने एसपी से मुलाकात कर प्रकरण की जानकारी देने के बाद डीजीपी से मुलाकात का समय ब्रहस्पतिवार को लिया है।
गांव जमुनियां शहबाज में जिले की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने प्रधान मंदीप सिंह के भृष्टाचार की जांच कर कार्रवाई करने का पत्र डीएम को लिखा था। इस मामले में डीडीओ मौके पर जांच करने पहुंचे थे।
जहां शिकायत कर्ताओं ने डीडीओ को अपने पत्र दिए। जिस पर डीडीओ जांच करने आए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि जांच करने आए डीडीओ ने शिकायत कर्ताओं के शिकायती शपथ पत्र नहीं लिए।
इसके बाद डीडीओ मौके से अधूरी जांच कर लौट गए। इस जांच से नाराज प्रधान समर्थकों ने शिकायत कर्ताओं को धमकाते हुए पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में भैया लाल, अजयपाल, अँजेश और संतोष घायल हो गए। इन घायलों को मितौली स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण किया गया। वहीं दूसरे पक्ष ने पीड़ितों के घर के बाहर जाकर ईंट गुम्मे चलाए जिससे 4 लोग घायल हुए।
प्रधान पक्ष की तरफ किसी के कोई चोट नहीं आई इसके बावजूद मैगलगंज पुलिस पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रही है। जिससे आहत पीड़ितों ने एसपी को पूरी घटना बसे अवगत कराया और डीजीपी से ब्रहस्पतिवार को मुलाकात का समय लिया है।
पीड़ितों का कहना है कि इस मामले में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह के सामने पेश होकर पुलिस की लापरवाही के बारे अवगत कराएंगे।

रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *