मैक्सियन एजुकेशन सेक्टर स्टडी मैक्सिको की टीम ने किया दौरा

बिहार:वैशाली,विदेशी टीम भगवनपुर में बिहार के शिक्षा व्यवस्था सहित आपदा पर बच्चो द्वारा किये गए मॉक ड्रिल का अध्ययन किया।प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, भगवानपुर में आठ सदस्यीय मैक्सीयन एडुकेशन सेक्टर स्टडी टीमपहुँचा भगवनपुर। टीम के पहुँचते ही विद्यालय के छात्र छात्राओं ने फूल की वर्षा कर टीम के सदस्यों का स्वागत किया तथा शिक्षकों ने सदस्यों को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।स्कूली बच्चों ने आपदा प्रबंधन पर माॅक ड्रिल का प्रदर्शन किया,जिसमें आपात स्थिति में बचाव, पैर टूटने पर आपात चिकित्सा,तथा पानी में डूबने पर आपात चिकित्सा का प्रदर्शन किया,आठ सदस्यीय टीम में मैक्सिको के टॉमस अल्वर्टो संचेज,डायरेक्टर आॅफ कम्नीकेशन, पेड्रो इनरिक्यु क्वेमेंट,जेनरल डायरेक्टर, जोसेद जीयुस नुनेजगरीजलवा, हेड आॅफ सिविल प्रोटेक्सन स्कूल एनर्जी,लुइस मैनुअल गर्किया, मिनिस्टर आॅफ सिविल प्रोटेक्शन इन्टरट्रेटर, मोरेनो,मिनिस्टर आॅफ सिविल प्रोटेक्शन ,कार्मेन लोपेज,चीफ आॅफ एडुकेशन, भुवन, इन्टरप्रेटर, प्रमिला मनोहरन, एजुकेशनल एस्पेस्लिट, विनय कुमार, डीआरआर कन्सलटेंट,युनिसेफ थे। टीम के सदस्यों ने बिहार के विद्यालयों में चल रहे सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम, मीना मंच, बाल सांसद,आपदा प्रबंधन सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी लिया।टीम के सदस्यों ने बिहार के विद्यालयों में आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, सर्प दंश, आगजनी, बिजली के करेंट सहित बच्चों द्वारा किए गए माॅक ड्रिल का अवलोकन किया. टीम के सदस्यों ने बारीकी से इन योजनाओं की जानकारी लिया तथा भूरी भूरी प्रशंसा किया. कार्यक्रम में प्रभारी बीडीओ भगवानपुर राधा रमण मुरारी,बीईओ अनील कुमार, शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार, दिवाकर प्रसाद, मुरारी पांडेय, पवन कुमार, मध्याह्न भोजन समन्वयक रंजीत कुमार, डॉ सुदर्शन ,कौसर परवेज सहित काफी संख्या में शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
रिपोर्ट : मोहम्मद शाहनवाज अता. जन्दाहा,वैशाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *