बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मुड़िया अहमद नगर मे बुधवार रात तीन बजे चोरों ने निजी बैंक का एटीएम काट डाला। पड़ोसियों ने आहट पर शोर मचा दिया तो चोर भाग निकले। पुलिस के मुताबिक एटीएम में रुपये सुरक्षित हैं, प्रबंधक ने अभी तहरीर नही है। मुड़िया अहमद नगर मे आईसीआईसीआई बैंक की शाखा के बाहरी हिस्से में एटीएम लगा है। यह स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए हर समय खुला रहता है हालांकि रात में यहां निगरानी के लिए बैंक स्तर से कोई व्यवस्था नहीं है। यह पुलिस की गश्त के भरोसे है। रात करीब ढाई बजे यहां कुछ चोर पहुंच गए और एटीएम के ऊपर का हिस्सा व सामने का बॉक्स तोड़ दिया। वह कैश बॉक्स तोड़ने की जद्दोजहद कर रहे थे कि आसपास के घरों के लोग जाग गए। पास के घर में किराये पर रहने वाले होटल कर्मचारी नरेश आर्य ने अपने साथी स्टाफ को कॉल कर दी। वह एक कार से वहां पहुंच गए। इधर पड़ोसी भी एकजुट हो गए तो चोर वहां से भाग निकले। इससे पहले चोरों ने एटीएम कक्ष की लाइट व एक सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। गंभीर मामले में इज्जतनगर थाना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे है। बुधवार की रात भर गश्ती पुलिस टीम मौके पर नही थी तो सुबह दस बजे तक थाना प्रभारी को घटना की जानकारी नही थी। सुबह दस बजे करीब बैंक प्रबंधन व मीडिया की ओर से बताया गया तो इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह को घटना का पता लगा। उन्होंने चौकी प्रभारी को मौके पर भेजा। बाद में खुद भी मौके पर पहुंचे। बैंक शाखा के प्रबंधक संजय सिंह ने एटीएम में कैश भरने वाली एजेंसी को सूचना देकर कैश की जांच के लिए बुलाया।।
बरेली से कपिल यादव