बठिंडा/पंजाब- आज हमारे चैनल के साथ विशेष तौर पर भजन गायक डीएस काका ने कहा कि उनकी जो धार्मिक कैसेट मेहरा कर दे मां जल्द ही मार्केट में गोयल एंड कंपनी द्वारा पेश की जा रही है इससे पहले भी उन्होंने जो माता के सुंदर भजनों से स्रोतों को भजन सुनाकर उनका मन मोह लिया और उनके वचनों के द्वारा घर-घर में ऐसा प्रकाश हुआ कि जो एक भक्त की सच्ची भावना माता के प्रति अपने देवी-देवताओं के प्रति होती है वह पैदा हुई है और इसी तरह की वह मिसाल अपनी आने वाली कैसेट मेहरा कर दे मा दिखाने जा रहे हैं जो कि उन्होंने कहा कि जिस परिवार में जागरण होता है वहां पर सिर्फ खाने पीने का ही लोग देखते हैं जहां सिर्फ फॉर्मेलिटी करती हैं लेकिन जिस माता का जगराता होता है उसको कोई भी नहीं बुलाता जो कि इसके कैसेट मे उन्होंने यही दर्शाया कि मेहरा कर दे मां जिस घर में भी जागरण है वहां पर माता अपनी हाजिरी लगाई श्री काका जी ने हमें बताया कि इस कैसेट में यह भी दिखाया गया है कि जो लोग जागरण में आते हैं वह सिर्फ अपने लिए ही माता से मांगते हैं जिस परिवार जिस घर में जागरण होता है उनके लिए कुछ नहीं मागते जो कि यह धार्मिक ऐसे लोगों की भावना के साथ जुड़ी है और श्रोता जन इसको अपना भरपूर प्यार देगे।
-बठिंडा से अश्वनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट
मेहरा कर दे मां जल्द ही धार्मिक कैसेट श्रोताओं के रूबरू होगी: डी एस काका
