आगरा । जल्द ही ताजनगरी को एक और गौरवशाली पल नसीब हो सकता है जब शहर के मशहूर बिजनेस ग्रुप एवीएस गु्रप, डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी रीवेंप की डायरेक्टर, एवं हाउस आफॅ तोमर फैशन ब्रांड की को फाउंडर मल्लिका तोमर जनवरी 2021 में दमन में होने वाली मिसेज इंडिया वल्र्ड में ताजनगरी का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस फाइनल में उनके विजेता बनते ही आगरा की शान में एक नायाब उपलब्धि और जुड़ जाएगी। मल्लिका ने बताया कि इस जगह तक पहुंचे के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है विजनेस और अपने जनून में तालमेल बिठाने के साथ ही उन्होंने एक साल पहले से ही इस प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी थी। बताते चलें की मल्लिका ने एनआईआईएफटी बेंगलूरू से फैशन मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजूएट किया है। वहीं मल्लिका बाटा, एडीडास, फ्यूचर ग्रुप के साथ भी काम कर चुकी हैं और अब वह खुद का फैशन हाउस संभाल रहीं हैं।