फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद में वृहद स्तर पर चलाये जा रहे कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को जनपद के समस्त बेसिक के विद्यालयों मे मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालयों की छात्राओं ने मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए मेहंदी लगाकर लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का महत्व बताते हुये शत-प्रतिशत मतदान करने को प्रेरित किया। जिले के विकास क्षेत्र क्यारा के 101 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर बीईओ क्यारा मनोज राम ने लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर धर्मेंद्र पटेल, विजय कुमार, नरेंद्र तोमर, प्रमोद शर्मा आदि लोगों का सहयोग रहा। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों के समस्त प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आंगनवाड़ी शामिल रही। बही फतेहगंज पश्चिमी मे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को स्कूलों मे मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। विकास खंड क्षेत्र स्थित प्राइमरी स्कूल उनासी, सुकली, नारा फरीदापुरा, दुगीपुर, गौटिया के बच्चों ने हाथों में मेहंदी रचाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। मॉडल प्राइमरी स्कूल उनासी के बच्चों ने हाथों में मेहंदी लगाकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। विधानसभा के चुनाव मे मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर बीईओ बबिता सिंह सहित नम्रता वर्मा, ज्योति सिंह, शिक्षा मित्र संघ जिलाध्यक्ष कपिल यादव, रमेश कुमार पपनै, संदीप सिंह शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव