भोजीपुरा, बरेली। सोमवार को जिले के भोजीपुरा ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल लेकर गई लेकिन जहां कुछ ही देर बाद मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि 28 अक्टूबर को उसका निकाह हुआ था। मौत की जानकारी पत्नी को मिली तो वह बेहोश हो गई। आपको बता दें कि थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव सनियाचंद्रपुर निवासी मकसूद अली के पांच बच्चे है। तीसरे नंबर का बेटा बिलाल (28) लैब टैक्नीशियन था। सोमवार की दोपहर वह बाइक से धौराटांडा भोजीपुरा जा रहे थे। भोजीपुरा ओवरब्रिज पर पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बिलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर भोजीपुरा थाना प्रभारी अजय चाहर मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से घायल बिलाल को अस्पताल भेजा। जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शव देखा तो चीख पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि बिलाल की पत्नी की हाथों की मेंहदी तक नहीं छूटी थी और उसका सुहाग उजड़ गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस वाहन का पता लगाने में जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव