मेवा राज में जादू का पिटारा खोलने के बाद धरातल पर क्या काम हुआ आ रहा हूँ देखने-अशोक गहलोत

बाड़मेर/राजस्थान- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़मेर जिले के दौरे पर आ रहें हैं यह बहुत खुशी की बात है और बाड़मेर जिले की जनता जनार्दन को पहले भी बहुत सारी सौगातें दी है और आने पर और भी सौगात दे सकते हैं भाई जादूगर की जादूगरी के सब कायल है‌ और जादू की छड़ी घुमाने की देर है l इस दौरान शहरी विकास से बदलते हुए बाड़मेर मुख्यालय ओर आसपास के क्षेत्रों में चल रहे कार्यों का अवलोकन करने के साथ ही आदर्श स्टेडियम में आमजन को बाड़मेर जिले में चहुंमुखी विकास की और अग्रसर को लेकर विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे l भारत-पाक सीमा पर बसे बाड़मेर जिले‌ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए सैकड़ो कार्यों से करोड़ों रुपयों के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन कर शानदार सौगातें दी थी l

राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ओर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए जो ऐतिहासिक उन्नीस जिलों की घोषणा कि हैं वो हमारे साथ साथ विपक्षी पार्टियां भी कायल हो गई है ,ऐसे विपरीत हालातों में भी बेहतर वित्तीय प्रबंधन कर प्रदेश के हर वर्ग हर सेक्टर में बजट के प्रावधान कर प्रदेश की जनता को हजारों सौगातें दी ओर मुझे ये बताते हुए खुशी है कि बजट के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले में जो भी विधायकों द्वारा मांगा था वो सब हमारे को दिया गया चाहे तो बाड़मेर नगर परिषद का शहरीकरण विस्तार करने के साथ ही दो दर्जन नये वार्डों को बनाने के सहित, नहरी पानी की जलापूर्ति व्यवस्था को सुधारने के साथ ही सवच्छ पेयजल , चिकित्सा व्यवस्था , शिक्षा के क्षेत्र में, सड़कों का जाल फैला कर, बिजली इत्यादि हर सेक्टर में बाड़मेर जिले को प्राथमिकता देकर सरहदी इलाके का विशेष रूप से ध्यान रखा था l

विधायक मेवा राम जैन ने बताया कि पेयजल व्यवस्थाओं के लिए बाड़मेर जिले में कंटीजेंसी प्लान के तहत हजारों स्वीकृतियां और हैण्डपंप एवं नलकूप मरम्मत के कार्यों को स्वीकृतिया दी गई ओर कहीं भी पेयजल संकट की स्थिति बनने पर व्यवस्थाएं सुचारू रहें, जिला कलेक्टर्स को जिम्मेदारी दी गई हैl जहाँ पर पेयजल की कमी है वहां लोगों को पेयजल आपूर्ति के बारे में अखबारों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराई जाएगी । लोगों को इसके बारे में जागरूक भी किया जाए ताकि जलापूर्ति व्यवस्थाएं सुचारू रहें। जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा नहरबन्दी के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल स्टोरेज की समुचित व्यवस्था रखी गई है l

विधायक जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दौरे के दौरान
बाड़मेर जिले की बढ़ती आबादी और आवश्यकताओं को देखते हुए जिला मुख्यालय पर सरकारी अस्पताल में पाच सौ बेड के आधुनिक सुविधायुक्त अस्पताल की सौगात दी, इसके अलावा आरयूबी,आरओबी और सड़क चौड़ीकरण के 5 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और 2 प्रोजेक्ट का उदघाटन किया था l प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सरकारी अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के लिए हमेशा से ही प्रयासरत है, मुख्यमंत्री गहलोत ने बाड़मेर में 500 बेड के मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल, ओवरब्रिज, अंडरब्रिज सहित 4 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था. वहीं, इंजीनियरिंग कॉलेज जी 3, इंजीनियरिंग कॉलेज जी 4 ,जिला अस्पताल में 20 बेड का आईसीयू का उद्घाटन किया था. इतना ही नहीं मुखिया अशोक गहलोत ने 15 साल बाद कवास बाढ़ पीड़ित 1022 परिवारों को पट्टे वितरण किया गया था l

विधायक जैन ने बताया कि औधोगिक नगरी बाड़मेर में वर्तमान मेडिकल कॉलेज के पीछे नवीन आवंटित 100 बीघा जमीन पर 191.80 करोड़ की लागत से 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया. इसमें 8 ऑपरेशन थिएटर, माइनर थिएटर, 30 बेड का आईसीयू,आपातकालीन वार्ड, डायग्नोस्टिक विंग, प्री एनेस्थेसिया और रिकवरी वार्ड, स्टोर, बाह्य रोगी विभाग, ब्लड बैंक, 6 सीढ़ी और 8 लिफ्ट सहित मेडिसन, हड्डी, सर्जरी, चर्म, नैत्र फिजियोथेरेपी, बायो मेडिकल और आपातकालीन सुविधाओं सहित विशेषज्ञों की सुविधाएं मिलेगी. यह 4 मंजिला अस्पताल होगा l

इससे चिकित्सा सुविधाए सुदृढ़ होगी. जिससे गंभीर घायल मरीजों को जोधपुर, गुजरात के लिए रैफर नहीं करना पड़ेगा. इतना ही नहीं चौहटन रोड रेलवे क्रॉसिंग 328 पर 836 मीटर ओवरब्रिज बनेगा, जिसको लेकर मुखिया अशोक गहलोत ने शिलान्यास किया था. वहीं, शहरी क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था में जाम से निजात दिलवाने के लिए शास्त्री नगर फाटक पर अंडरब्रिज का निर्माण करवाया गया है जिसकी 3 करोड़ से ज्यादा लागत आई ।

राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *