मेलों में बगैर लाइसेंस नही लगेंगी पटाखों की दुकान- डीएम

बरेली। आंवला के कल्याणपुर की घटना के बाद प्रशासन और पुलिस सतर्कता बरत रही है। डीएम ने मेलों में बगैर लाइसेंस-अनुमति के पटाखों की दुकान लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अनुमति लेकर लगने वाली पटाखों की दुकान पर विद्युत सुरक्षा-फायर सेफ्टी समेत सभी सुरक्षा के इंतजाम करने होंगे। शुक्रवार को डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य ने रामनवमी और दशहरा के मद्देनजर विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। आयोजक समितियों के प्रतिनिधियों को मीटिंग मे बुलाया गया। आयोजन को लेकर आयोजकों ने समस्याएं बताई। डीएम ने निस्तारित कराने के निर्देश दिए। जोगीनवादा के रामलीला स्थल की दिक्कतों को दूर कराने को कहा। डीएम ने मूर्ति विसर्जन को लेकर एनजीटी की गाइडलाइंस के बारे में आयोजकों को जानकारी दी। प्रतिमाओं का विसर्जन नदियों की बजाय गड्ढा में करने के निर्देश दिए। रावण-मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों में दूर तक जाने वाले पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। कहा सिर्फ ऐसे पटाखों को इस्तेमाल करें जिससे आसपास की आबादी का प्रभावित न हो। एसएसपी ने कहा कि सड़कों पर पंडाल न लगाएं। आयोजनों में सीसीटीवी की व्यवस्था अवश्य की जाए। आगमन-निकासी द्वार अलग-अलग बनाया जाएं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *