फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे यात्रियों से खचाखच भरी बस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले मे श्रद्धालुओं के बीच घुस आई। इससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को सीज कर दिया है। यात्रियों को दूसरी बस से भिजवाया गया है। फरीदपुर मे हाईवे पर श्री अंजनी महाराज एवं प्रभुतानंद सत्संग भवन मंदिर मे झांकियां सजाई गई थी। सड़क के दोनों तरफ झांकियां होने की वजह से हाईवे पर हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं के भीड़ थी। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया था। अंदर से आने वाले वाहनों को फरीदपुर के बाईपास से निकाला जा रहा था। पुलिस वाहनों का डायवर्जन करने पर जुटी थी। इसी दौरान हाईवे पर खड़ी डग्गामार बस श्रद्धालुओं की भीड़ को चीरते हुए पहुंच गई। बस को देखकर तमाम श्रद्धालु खुद को बचाने के लिए भागने की कोशिश करने लगे। मंदिर कमेटी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद इंस्पेक्टर राधेश्याम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बस को कब्जे मे ले लिया। बस मे बैठे करीब डेढ़ सौ यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत मे लेकर बस को सीज कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव