विंध्याचल- चैत्र नवरात्र मेले में कल सोमवार की रात रोडवेज परिसर सूचना और जनसंपर्क विभाग शासन और प्रशासन के सहयोग से बने भव्य पंडाल के मंच पर विंध्याचल के ख्याति प्राप्त जादूगर रतन कुमार ने एक से एक बढ़कर अपनी जादुई कला प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी जादूगर नहीं जादू कला के माध्यम से भारत स्वच्छता मिशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कन्या भ्रूण हत्या गंगा स्वच्छता मिशन पर आधारित एक से एक बढ़कर संदेश देने वाला जादू प्रस्तुत किया हंसी ठहाकों और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंजता रहा 1 घंटे तक चले जादू लोगों को समय का पता ही नहीं लगा
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां विंध्यवासिनी के चित्र पर सचिव जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारीगण ने पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया बगल के पंडाल में नमामि गंगे चित्र प्रदर्शनी का सभी अधिकारीगण ने अवलोकन भी किया
कार्यक्रम के अगले चरण में दुर्गा शंकर द्विवेदी एवम प्रभु शंकर द्विवेदी देवी गीत एवं देवी स्तुति प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया आपके साथ तबले पर उमाकांत सिंह गिटार पर प्रदीप सिंह ने कुशल संगत किया
इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित हर विभाग के तमाम आला अधिकारी पत्रकार गण के साथ ओम प्रकाश उपाध्याय गौतम द्विवेदी अनिल तिवारी मोनू सैनी राहुल राज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट-:रामलाल साहनी विंध्याचल